शहडोल। एमपी के शहडोल जिले के सीधी थाना अंतर्गत छत्ता गांव में 15 वर्षीय मनीष गुप्ता की हत्या मामले में पुलिस ने उसी के स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक नाबालिक छात्र को गिरफ्तार किया है और पूछताछ के दौरान हत्या मामले का आरोपी ने खुलासा किया है।
पुराने विवाद के चलते कुल्हाड़ी से की थी हत्या
शहडोल एडिशनल एसपी ने छात्र मनीष गुप्ता की हत्या मामले में जानकारी देते हुए मीडिया को बताया है कि स्कूल में ही 9वीं कक्षा में पढ़ने वाला एक अपचारी बालक ने दसवीं कक्षा के छात्र मनीष गुप्ता की हत्या अपने पुराने विवाद के चलते किया है। घटना के संबंध में बताया गया है कि 48 घंटे पूर्व मृतक मनीष गुप्ता का शव गांव में ही नदी के किनारे पाया गया था। जंहा जांच के दौरान पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है।
बताया जाता है कि घंटना दिनांक को मनीष स्कूल से लौटने के बाद गांव के ही नदी के पास जा रहा था। जहां उसके स्कूल में पढ़ने वाला नवमी कक्षा के छात्र की नजर मनीष पर पड़ गई और वह अपने पुराने विवाद को भुनाने के लिए कुल्हाड़ी से मनीष पर ताबड़तोड़ हमला करके उसे मौत की नींद सुला दिया और मौके से फरार हो गया था। हत्या मामले की जांच में लगी पुलिस ने जब गहराई से तक पड़ताल की तो पता चला कि मनीष का स्कूल के ही छात्र से विवाद हुआ था और पुलिस ने संदेह के आधार पर नाबालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो पूरी घटना सामने आ गई।
कंम उम्र के बच्चों में बढ़ रहा अपराध
ज्ञात हो कि कंम उम्र के बच्चों में तेजी से अपराध बढ़ रहे हैं, हाल ही में एक बिहार में घटना सामने आई थी, जहां तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र पर 6 वर्षीय नर्सरी के छात्र ने गोली चलाकर सनसनी फैला दी थी, तो इसी तरह एमपी के शहडोल में 14 साल के बालक ने 15 साल के नाबालिक पर धारदार औजार से हमला करके उसे मौत की नींद सुला दिया है। वजह चाहे जो भी हो लेकिन कंम आयु के बच्चों में बढ़ रही आपराधिक मानसिकता एवं बदला लेने की भावना इस तरह के बड़े अपराध को जन्म दे रही है।