छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के मलहार थाना अंतर्गत कुर्रा गांव में उस समय मातम पसर गया जब सूखी कुएं में एक-एक करके उतरे चार लोगों की मौत हो गई और उनके शव कुंए से बाहर निकाले गए। बताया जाता है कि कुंए के अंदर घुसे लोगों का दंम घुटने लगा और वे बेहोष हो गए, सभी को बाहर निकाला गया और डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिए है। प्रथम दृष्टा में माना जा रहा है कि कुंए में जहरीली गैस का रिसांव होने के कारण सभी चार लोगों की मौत हुई है।
सफाई करने उतरा था युवक
बताया जाता है कि कुर्रा गांव में सूखी कुंए के अंदर सफाई करने के लिए एक युवक कुंए में उतरा था। जब उसमें कोई हरकत नहीं हुई तो उसे बचाने के लिए एक-एक करके चार लोग कुंए में उतर गए और सभी चार लोगों की कुएं के अंदर जहरीली गैस की वजह से मौत हो गई।
मृतको में एक ही परिवार के तीन लोग
कुएं के अंदर जिन चार लोगों की मौत हुई है उनमें से तीन लोग एक ही परिवार से हैं। जिसमें से शेख बशीर, शेख असलम, शेख अल्ताफ एवं मुन्ना कुशवाहा के रूप में मृतको की पहचान की गई है। अब मलहार थाने की पुलिस एवं विशेषज्ञों का दल मौके पर पहुंचा है और घटना को लेकर जांच कर रहा है।