---Advertisement---

रीवा की सड़क पर पड़ी लाश से गुजरते रहे वाहन, सड़क पर टुकड़ों-टुकड़ों में मिले मृतक के शव

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

रीवा। शहर के विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत में बाईपास सड़क पर एक व्यक्ति का टुकड़ों-टुकड़ों में शव पड़े होने की जानकारी लगते ही जहां आसपास मौजूद लोगों में खलबली मच गई, वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अस्पताल ले गई है। मृतक की पहचान मैहर जिले के अमरपाटन थाना अंतर्गत लालपुर निवासी अनु पटेल के रूप में की गई है। उसका शव रीवा के अजगहरा बाईपास के मनकहरी में कई टुकड़ों में पाया गया है। पुलिस इस मामले में जांच कार्यवाही कर रही है।

हादसा या हत्या में उलझा मामला

बताया जाता है कि बाईपास में अनु पटेल नामक व्यक्ति की लाश टुकड़ों- टुकड़ों में पाई गई है। सड़क पर लाश मिलने से पुलिस इसे दुर्घटना मान रही और पुलिस का मानना है कि एक्सीडेंट होने के बाद अंधेरा होने के चलते रात में किसी की नजर नहीं पड़ी और लाश के उपर से कई वाहन गुजरने के कारण शव कई टुकड़े में हो गए, तो वहीं परिजन हत्या की आशंका जाता रहे हैं।

बस चालक था मृतक

बताया जा रहा है कि मृतक अनू पटेल पेशे से बस चालक था। हादसे के बाद परिजनों का कहना है कि बाईपास सड़क मार्ग में अनू पटेल का एक्सीडेंट कैसे हुआ। यह कोई एक्सीडेंट नही बल्कि उसकी हत्या की गई। बहरहाल पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि बस चालक अनू पटेल का एक्सीडेंट हुआ या उसकी हत्या की गई है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment