रीवा। लोकसभा रीवा के बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी अभिषेक पटेल ने सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में तूफानी दौरा करते हुए मतदाताओं से सीधे जनसंपर्क करके मतदान करने की अपील किए हैं। उन्होंने मतदाताओं को बताया कि यह बड़ा महादान है और आप सभी हिस्सा लेकर बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में मतदान करके गरीब, शोषित, कमजोर वर्ग के लोगों को मजबूत बनाने का काम करें।
बताई बसपा की रीति-नीति
अपने सघन जनसंपर्क के दौरान बसपा प्रत्यासी अभिषेक पटेल ने मतदाताओं से बहुजन समाज पार्टी की रीति-नीति से अवगत कराते हुए बताया कि यह पार्टी काशीराम और मायावती की पार्टी है। जिन्होंने सदैव गरीब, कमजोर वर्ग के लिए काम किए हैं। उन्होंने कंहा कि रीवा में सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी का सांसद बना था और एक बार फिर आप लोग हाथी चुनाव चिन्ह पर वोट देकर बहुजन समाज पार्टी का जनप्रतिनिधि रीवा से दिल्ली भेजें।
यहां किया दौरा
अभिषेक पटेल ने अपने सघन जनसंपर्क के दौरान परिवार रीवा जिले के लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 10 विधानसभा सिरमौर अंतर्गत खैरहन, नई बस्ती, रामबाग, सिरमौर समेत दर्जनों गांवों में पहुंचकर जनता से सीधे रूबरू हुए हैं। इस दौरान बसपा के लोग जंहा उनके साथ रहे वही जन मानस का उन्हें अच्छा सहयोग मिला। इस दौरान उन्होंने कहा कि बसपा का कारवां बढ़ रहा है और सभी मिलकर चुनाव लड़ते हुए जीत हासिल करेंगे।