भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर इलाके में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब एक 32 साल की महिला और उसकी दो नाबालिग बेटियां अपने ही घर में मरी पाई गईं। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पुलिस महिला और उसकी बेटियों की हत्या की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेपाल पैलेस इलाके में स्थित घर में एक महिला और उसकी दो बेटियों के शव मंगलवार की रात खून में लथपथ मिले। मृतकों की पहचान 32 वर्षीय वंदना 8 साल की बड़ी बेटी और 3 साल की छोटी बेटी के रूप में हुई है।
इस घटना को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव उइके ने बताया कि मृतका अपने पति और अपनी दो बेटियों के साथ इस मकान में रहती थी। मंगलवार की रात करीब 10.30 बजे पति घर पहुंचा तो दरवाजा खुला मिला। वह अंदर गया तो उसके होश उड़ गए। पत्नी और बड़ी बेटी की लाश किचन और छोटी बेटी की लाश बेडरूम में नीचे पड़ी मिली। चारो तरफ खून बिखरा था। ऐसा लग रहा था कि किसी ने उनके सिर दीवार में मारने के बाद किसी धारदार हथियार या पेचकश से वार कर उनकी हत्या की है।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच के लिए करीब 10 टीमें गठित की गई हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। हत्या के दृष्टि से हर पहलु की जांच कर रही है।