---Advertisement---

इंदौर में बजट से पहले कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, काले कपड़ों में पहुंचे पार्षद, जमकर किया हंगामा

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर में नगर निगम बजट आज पेश किया जा रहा है। वहीं कांग्रेस सत्ताधारी बीजेपी पर हमलावर है। कांग्रेस पार्षदों अपना विरोध जताने के लिए आज सुबह नगर निगम मुख्यालय पर काले कपड़े पहनकर पहुंचे। वहां उन्होंने प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की 

आपको बता दें कि मंगलवार को इंदौर नगर निगम में आगामी वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया जा रहा है। कांग्रेस ने नगर निगम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी इस बजट में आम आदमी के लिए कुछ नहीं कर रही है। इसी के चलते वह अपना विरोध जता रही है। विरोध के लिए कांग्रेस सभी पार्षद मुख्यालय पर काले कपड़ों में इकठ्ठा हुए और विरोध जताया।

पार्षदों के हाथों ने तख्तियां थींकांग्रेस नेताओं का आरोप है कि नगर निगम में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है और इसे देखने वाला कोई नहीं है निगम के भ्रष्ट अफसर जमकर मौज कर रहें हैं इसका हिसाब किताब लेने वाला कोई नहीं है और इधर जनता पर टैक्स की मार की जा रही है जो गलत है। उनका आरोप है कि आम जनता इतना टैक्स दे रही और विकास के नाम कुछ दिख नहीं रहा। इंदौर में न पीने का पानी है और न ही स्वच्छता। सारा पैसा सिर्फ भ्रष्ट नेताओं और अफसरों की जेब में जा रहा है।  

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment