---Advertisement---

ग्वालियर: क्राइम ब्रांच ने पकड़ा नकली नोटों का जखीरा, यहां धड़ल्ले से हो रही थी नोटों की छपाई

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में क्राइम ब्रांच पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक मकाम पर छापा मारकर उनके पास से 2 लाख 9 हजार रुपये की नकली नोट और उसे छापने वाले उपकरण बरामद किये हैं  

मिली जानकारी के मुताबिक, शहर और बाहर नकली नोट धड़ल्ले से चल रहे थे। पुलिस भी इस गिरोह की तलाश में थी। वहीं मुखबिर के माध्यम से सूचना मिलने के बाद  क्रीम ब्रांच ने जनकगंज थाना क्षेत्र के जागृति नगर एक मकान में छापा मारा। पुलिस जैसे ही घर के अंदर गयी वहां नकली नोटों का जखीरा मिला। वहां दो लोग नोटों को छापने का काम कर रहे थे। पुलिस ने तत्काल उन्हें गिरफ्तार कर लियाआरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम अंसार अली और अशोक माहौर बताया

पुलिस ने कमरे से 50, 100, 200 और 500 रुपये के नकली नोट और छापने का सामान जैसे कलर स्कैनर प्रिंटर, इंक और बटर पेपर जप्त किया है। आरोपियों ने बताया कि नकली नोट छापने का काम वह काफी दिनों से कर रहे हैं। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। उसे अंदेशा है कि इस गिरोह में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x