भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो पुलिस द्वारा एक दलित सफाई कर्मी की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। युवक की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसकी बुलेट पुलिस की गाड़ी से टकरा गई। इस घटना से पुलिसकर्मी को आग बबूला हो गए और दलित युवक को जबरदस्ती घर से उठाकर थाने ले गए और वहां नंगा करके जमकर पिटाई कर दी ।
बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस की पिटाई से युवक इतना आहत हुआ कि घर जाकर उसने सुसाइड करने की कोशिश की। मामला जब पुलिस बड़े अधिकारियों तक पहुंचा तो उन्होंने आरोपी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की आश्वासन दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद में सफाई का काम करने वाले रोहित बाल्मीकि वार्ड नंबर-7 में रहते हैं। उनका आरोप है कि 18 जुलाई को मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे उस समय उसने पुलिस और बिजली विभाग के कर्मियों के वाहनों को ओवरटेक किया था। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि पुलिसकर्मियों ने उन पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया और घर से उठा लिया। इस पूरे घटनाक्रम को वीडियो पीड़ित के परिवार के लोगों ने बना लिया।
पुलिस थाने पहुँच कर रोहित के घरवालों ने पुलिसकर्मियों से गुहार लगाई की उसे छोड़ दें लेकिन उन्होंने नहीं छोड़ा। थाने में ले जाकर पुलिस ने रोहित की बड़ी बेरहमी से पिटाई कर दी। उनके शरीर में जगह जगह गंभीर चोट के निशान बन गए। रोहित के भाई ने बताया कि रोहित इससे आहत हुआ कि छोड़े जाने के बाद उसने फांसी लगाकरआत्महत्या करने की कोशिश की। इस मामले में एसपी अगम जैन ने दो पुलिसकर्मियों की गलती मानी है लेकिन जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो सकती।