भोपाल। मध्य प्रदेश के अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने इस्तीफे की धमकी दी है। मंत्री द्वारा धमकी दिए जाने के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मची हुई है। बताया जा रहा है कि नागर सिंह चौहान ने वन और पर्यावरण विभाग छीन जाने से नाराज हैं। यह विभाग रामनिवास रावत को दे दिया गया था। रामनिवास रावत हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में आए हैं ।
नागर सिंह चौहान ने खुले तौर पर सरकार को धमकी दी है। उनका कहना है कि बीजेपी संगठन उनकी बातों का जवाब नहीं देती तब वह और उनकी पत्नी अनीता सिंह चौहान दोनों ही इस्तीफा दे देंगे। अनीता सिंह अभी रतलाम से बीजेपी की सांसद हैं। रविवार को नागर से वन और पर्यावरण मंत्रालय छीन कर रावत को दिया गया था।
उन्होंने कहा कि मैं पहले पार्टी के बड़े नेताओं से मिलूँगा उसके बाद फैसला लूँगा। मैं एक दो दिन में नेताओं से बात कर के तय कर लूँगा की मुझे क्या करना है। अगर मुझे यह महसूस हुआ कि मुझे पद पर नहीं रहना चाहिए तब मैं अपनी पत्नी के साथ इस्तीफा दे दूंगा। नागर सिंह चौहान की गिनती बड़े आदिवासी नेता के तौर पर होती है।