भोपाल। देश भर में बुधवार को मुहर्रम का त्यौहार मनाया गया। इसी बीच कुछ अराजक तत्वों ने मध्य प्रदेश के खंडवा में मुहर्रम के जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराया। मुहर्रम के दौरान फिलिस्तीन के झंडे लहराए जाने से लोगों में रोष है। इस मामले में बजरंग दल में भी आपत्ति जताई है और पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई का भरोसा दिया है और कुछ को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, खंडवा में मुहर्रम की 10वीं तारीख के मौके पर देर शाम ताजियों का जुलूस निकाला जा रहा था। इस मौके पर सभी के हाथों में इस्लामिक झंडे थे। जबकि वहीं एक लड़का फिलिस्तीन का झंडा भी लहराता नजर आया था। घटना शहर के शिवाजी चौक की है। बताया जा रहा है कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए कुछ युवकों को पूछताछ के लिए अभिरक्षा में लिया है, और इस मामले की जांच की जा रही है।
फिलिस्तीन के झंडे लहराए जाने की शिकायत लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता बुधवार रात थाने पहुंचे और और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं होती तो फिर वह लोग सड़कों पर उतरेंगे। वहीं जिले के एसपी का कहना है कि, माहौल खराब करने वालों पर सख्त ऐक्शन लिया जाएगा।