एमपी में सतना की बगदरा घाटी में हुए भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सद्गुरु सेवा संघ अस्पताल और मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किए गए घायलों का उपचार जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि बगदरा घाटी में बुधवार की दोपहर एक ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई। दोनों ने दुर्घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।हादसे में ट्राली सवार 35 लोग घायल हुए हैं। मझगवां से 7 गंभीर घायलों को सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जाता है कि ट्रैक्टर ट्राली में सवार लोग सभापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़खेरा और मचखड़ा के रहने वाले हैं। वे चित्रकूट में बच्चे का मुंडन कराने जा रहे थे।