मौसम। मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री हो गई है और गुरुवार को 6 जिलों में मानसून ने दस्तक दे दी है तो वहीं प्री मानसून से प्रदेश के तापमान में भी बदलाव आया है। लोगो को ताप भरी गर्मी से राहत मिल रही है, हांलाकि उमश बढ़ जाने से हर कोई हलकान है। जानकारी के तहत गुरुवार को दक्षिण पश्चिम मानसून ग्वालियर समेत प्रदेश के 6 जिलों में एन्ट्री कर लिया है। स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने से भोपाल समेत कई जिलों में अच्छी बारिश हुई।
40 डिग्री के नीचे पहुंचा पारा
एमपी में मानसून के एंट्री हो जाने से तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है तो वही ग्वालियर क्षेत्र में मानसूनी बारिश हो जाने से टेंपरेचर 34.6 डिग्री रिकार्ड किया गया है।
इन जिलों में मानसून की एंट्री
गुरुवार को ग्वालियर समेत 6 जिलों में मानसून की एंट्री हो गई। मौसम विभाग ने इसकी घोषणा की। ग्वालियर, श्योपुर कलां, भिंड, मुरैना, दतिया और निवाड़ी जिलों में मानसून आने के साथ अब प्रदेश के सभी क्षेत्रों में (सीधी और सिंगरौली के उत्तरी हिस्सों को छोड़कर) मानसून एक्टिव हो गया है।
अगले 24 घंटे मौसम का अलर्ट
मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे के मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि दमोह, गुना, राजगढ़, जबलपुर के भेड़ाघाट में बिजली के साथ मध्यम से तीव्र वर्षा होने की संभावना है। साथ ही धार, मांडू, इंदौर, आंध्र प्रदेश, उज्जैन, महाकालेश्वर, बैतूल, सीहोर, आगर मालवा, अशोकनगर, उत्तर विदिशा, श्योपुर कलां, पन्ना छतरपुर, खजुराहो, बालाघाट, सिवनी, शाजापुर, सतना, चित्रकूट, कटनी, मैहर, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, धोलावाड़, उत्तर भोपाल में बिजली के साथ मध्यम से तीव्र वर्षा जारी रहने की संभावना है।