भोपाल। मध्य प्रदेश में गुना जिले के चंचौरा विधानसभा क्षेत्र से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां भारतीय जनता पार्टी की विधायक प्रियंका मीणा के देवर अनिरुद्ध मीणा के खिलाफ ग्रीकल्चर डिप्टी डायरेक्टर उपनिदेशक को बंधक बनाने, उन्हें धमकाने और 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई डिप्टी डायरेक्टर अशोक कुमार उपाध्याय की शिकायत के बाद की गई है।
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा को लिखे एक पत्र में डिप्टी डायरेक्टर ने लिखा कि चंचौरा भाजपा विधायक प्रियंका मीणा के देवर और विधायक प्रतिनिधि अनिरुद्ध मीणा ने मुझे एक घंटे तक अपने कब्जे में बंधक बना कर रखा और मुझे 50 लाख रुपए मांगे। इस दौरान उन्होंने मुझे डराया धमकाया और गाली-गलौज की।
इस मामले की जानकारी देते हुए चंचौरी की सबडिविजनल पुलिस अधिकारी दिव्या राजावत ने बताया कि शिकायत मिलते ही अनिरुद्ध मीणा और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (अश्लील कृत्य), 353 (सरकारी कर्मचारी को उसके कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकने के लिए हमला और आपराधिक बल का प्रयोग), 342 (गलत तरीके से बंधक बनाना), और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल हम मामले की जांच कर रहे हैं।
आपराधिक मामले में विधायक का नाम आने से हंगामा मचा हुआ है। इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि मामले की जांच के बाद जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्रवाई जरुर की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुझे यह सब अखबार से पता चला तब मैंने संज्ञान लिया और मैंने साफ कहा है कि गुना, शिवपुरी और अशोकनगर में चाहे चेयरमैन हो, विधायक हो, मेरा रिश्तेदार हो, सहकर्मी हो, पार्टनर हो, कोई भी हो, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। सही है तो सही है, गलत है तो गलत है।