---Advertisement---

आपातकाल पर बोले सीएम मोहन यादव, कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने साल 1975 में लगाए गए आपातकाल को याद किया है। इसे लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर हमला किया है। सीएम ने कहा आज विपक्षी नकली संविधान को लेकर नौटंकी कर रहा है।

गौरतलब है कि 25 जून 1975 को ही तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया था। उन्होंने कहा कि जैसा कि पीएम ने कहा, आपातकाल भारतीय लोकतंत्र पर एक धब्बा है। कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए। उनके अत्याचारों के कारण कई परिवार बर्बाद हुए। ये सभी लोग हमारे इतिहास के काले दौर के लिए जिम्मेदार हैं।

उन्होंने आगे कहा कि आज विपक्ष नकली संविधान लेकर अपनी नौटंकी कर रहा है। इसी कांग्रेस ने अपने सरकारों के दौरान 100 से ज्यादा  संसोशाधन किये हैं। संविधान का मजाक उदय है आज संविधान बचाने की बात करते हैं। साथ ही उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमे लिखा है कि उस दौरान मां भारती के साहसी पुत्रों को काफी संघर्ष करना पड़ा थाआपातकाल लोकतंत्र का काला अध्याय है 

सीएम के इस पोस्ट पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि इस बात  को 50 साल बीत गए लेकिन बीजेपी आज भी इस पर राजनीति कर रही है। कब तक वह इस बात को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करेगी। वहीं इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश नायक ने ने कहा कि उस समय जो देश के हालात थे उससे निपटने के लिए जो सही था वही किया गया। लेकिन अब बीजेपी अपनी वोट बैंक राजनीति के लिए उस मुद्दे को छेड़ती रहती है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment