---Advertisement---

रीवा में घर से निकले मामा-भांजा की बीहर नदी तट पर मिले चप्पल- बाइक, नदी में तलाश जारी

By Viresh Singh

Published on:

---Advertisement---

रीवा। घर से निकले मामा-भांजा की शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत बीहर नदी के करहिया घाट में बाइक और चप्पल मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दिए हैं वही आशंका जाहिर की जा रही है कि मामा-भांजा नदी में नहाने उतारे और नदी के गहरे पानी में डूब गए हैं। जिसके चलते उनकी नदी में तलाश की जा रही है।

यह है मामला

परिजनों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गोड़हर निवासी विकास पांडे 27 वर्ष और उनका भांजा दिवाकर गौतम 16 साल मंगलवार की दोपहर 12ः00 बजे घर से निकले थे और वापस घर नहीं लौटे। दोपहर 2ः00 बजे तक जब घर नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश करते हुए वे बीहर नदी के करहिया घाट पर पहुचें जंहा मामा-भांजा का चप्पल और बाइक पाई गई है।

पूर्व में भी हुई है इस तरह घटना

ज्ञात हो कि शहर के करहिया घाट में इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है। इसके पूर्व छुट्टी मनाने पहुंचे दो छात्र करहिया घाट के बीहर नदी के गहरे पानी में नहाने के दौरान डूब गए थे वहीं आशंका जाहिर की जा रही है कि मामा-भांजा भी करहिया घाट में नहाने के लिए उतरे और बीहर नदी के पानी में लापता हो गए हैं, बहरहाल पुलिस लापता मामा-भांजा की नदी की पानी के साथ ही आसपास के क्षेत्र में भी तलाश कर रही है

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x