---Advertisement---

भिंड : पोता लड़की लेकर भागा तो दादा को मार डाला, पड़ोसी ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर की हत्या, परिवार अकेला छोड़ गया

By Shashikant Mishra

Published on:

---Advertisement---
भिंड। भिंड में 76 साल के बुजुर्ग पर पड़ोसियों ने लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना परसोना गांव में गुरुवार रात 12 बजे की है। शुक्रवार सुबह देहात पुलिस गांव पहुंची। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है।

परसोना गांव के रहने वाले बुजुर्ग अतरसिंह यादव का नाबालिग पोता पड़ोसी की लड़की को 10 दिन पहले लेकर चला गया था। लड़की के परिवार ने पुलिस में शिकायत भी की थी। तभी से दोनों परिवार में तनाव चल रहा था। डर के कारण लड़के के परिवार के लोग घर छोड़कर भाग गए। अतरसिंह यादव अकेले ही रह रहे थे। गुरुवार रात लड़की के परिवारवाले लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी लेकर घर में घुस गए।

बुजुर्ग को खींचकर सड़क पर लाए, पीटा

आरोपी बुजुर्ग को घर से खींचकर सड़क पर लाए और पीटना शुरू कर दिया। चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग भी जाग गए, लेकिन आरोपियों के हाथ में हथियार देखकर कोई बुजुर्ग को बचाने नहीं आया। डर के कारण सभी लोग घरों के अंदर ही रहे। गांववालों ने बुजुर्ग के परिवार को फोन कर बताया। इसके बाद डायल 100 पर सूचना दी। सुबह करीब 8 बजे पुलिस मौके पर पहुंची।

पोता बोला- सोने-चांदी के जेवर भी ले गए आरोपी

बुजुर्ग का बड़ा पोता गांव लौटा। उसने बताया कि छोटा भाई और पड़ोसी की नाबालिग लड़की भाग गए हैं। दोनों की तलाश की जा रही थी। पड़ोसी लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इसी बात के डर से हम लोग छिपने को मजबूर हो गए। आरोपियों ने बाबा की हत्या के साथ घर में रखे सोने-चांदी के जेवर भी लूट लिए। घर का सारा कीमती सामान ले गए। एएसपी संजीव पाठक ने बताया कि पारसोना गांव में एक बुजुर्ग की हत्या हुई है। आरोप पड़ोसियों पर लगाया जा रहा है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x