इंदौर। मध्य प्रदेश इंदौर के रेलवे स्टेशन पर हाल ही में मिली युवती के लाश की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। युवती की लाश दो टुकड़ों में मिली थी। पुलिस दिन रात एक कर के भी इस लाश की न तो पहचान कर पाई है और न हत्या का रहस्य ही सुलझा पाई है। पुलिस ने इस लाश की पहचान करने वाले को 10000 रुपये का इनाम देने की बात कही है।
गौरतलब है कि लाश मिलने के बाद से ही इंदौर जीआरपी पुलिस लगातार इस महिला की खोजबीन में लगी है। महिला की पहचान करने एक लिए पुलिस अलग-अलग थानों में गुमशुदा लोगों की रिपोर्ट्स खंगाल रही है। लेकिन लाश मिलने के चार दिन बाद भी पहचान नहीं हो पाई है। जीआरपी पुलिस ने मृतक युवती की जानकारी देने वाले को 10000 रुपये का इनाम की घोषणा भी कर दी है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने जांच के लिए दो टीमों का गठन किया है।
जांच टीमें हर रेलवे स्टेशनों की सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है। लोगों से पूछ-ताछ कर रहीं हैं। उल्लेखनीय है कि युवती के लाश को दो टुकड़ों में कर एक सूटकेस में भर दिया गया था। जब सफाईकर्मी इंदौर नागदा पैसेंजर ट्रेन की सफाई कर रहे थे तब उन्हें वहां लावारिस सूटकेस मिला। तत्काल उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी।