भिंड। भिंड के फूप में नल से आ रहा बदबूदार दूषित पानी पीने से हर दूसरे घर में कोई न कोई बीमार है। लोगों को उल्टी – दस्त हो रहे हैं। सोमवार रात तक मरीजों की संख्या 52 थी, मंगलवार रात तक 24 और नए मरीज सामने आ गए। 3 दिन में वार्ड 5, 6 और 7 में 2 बुजुर्गों और 1 लड़की की मौत हो चुकी है। 76 लोग बीमार हैं। परिजन का कहना है कि दूषित पानी पीने के बाद उल्टी-दस्त हुए और मौत हो गई। हालात इतने बदतर हैं कि मंगलवार की शाम 6.30 बजे से रात 8.30 बजे के बीच 2 घंटे में 108 एंबुलेंस की 9 गाड़ियां बुलवाकर 9 मरीजों को ग्वालियर रेफर कराना पड़ा है। अब तक कुल 20 मरीजों को ग्वालियर रेफर करने की बात सामने आई है। मुरैना और ग्वालियर से 6 एंबुलेंस और बुलाकर भिंड जिला अस्पताल में खड़ा कराया गया है। 3 एंबुलेंस को फूप में भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। उधर, जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. अवधेश सोनी दूषित पानी पीने से मौत होने की बात को पूरी तरह नकार रहे हैं। वे दो बुजुर्गों की मौत का कारण उनकी पुरानी बीमारी को बता रहे हैं।
कलेक्टर से लोगों ने की बहस
भिंड कलेक्टर संदीप श्रीवास्तव बुधवार सुबह फूप पहुंचे। उन्होंने लोगों से बातचीत की। कुछ लोगों की कलेक्टर से बहस भी हो गई। कलेक्टर ने नगर पंचायत के जल प्रदाय प्रभारी नीरू बघेल को निलंबित कर दिया है। फोन रिसीव नहीं करने पर पटवारी ब्रजमोहन को भी सस्पेंड किया है।