---Advertisement---

पर्यावरण दिवस से गंगा दशहरा तक एमपी में चलेगा नमामि गंगे, रीवा में हुई तैयारी

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

रीवा। प्रदेश में जल स्त्रोतों तथा नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ियों एवं अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं इनके पुनर्जीवन के लिये 5 जून से 16 जून तक विशेष नमामि गंगे-सदानीरा अभियान चलाया जायेगा। यह विशेष अभियान स्थानीय जन-प्रतिनिधियों, सामाजिक व अशासकीय संस्थाओं एवं जन अभियान परिषद की सहभागिता से चलाया जायेगा। अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून से प्रदेश भर में मौजूद जल स्त्रोतों के स्थायी संरक्षण के लिये विभिन्न गतिविधियाँ की जायेंगी। इस अभियान का समापन गंगा-दशहरा को 16 जून को होगा। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जिले में जल स्त्रोतों के संरक्षण व संवर्धन के लिए किये जाने वाले कार्यों की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ कार्य नहीं वरन सामाजिक योगदान है। सभी ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पूरी टीम भावना से जन सहयोग से जल संरक्षण व संवर्धन के कार्य करायें।

कलेक्ट्रेट के मोहनसभागार में आयोजित तैयारी बैठक में कलेक्टर ने कहा कि गौशालाओं के किये जाने वाले पौधारोपण में फलदार पौधों का रोपण भी करायें तथा स्वसहायता समूह के उपयोग में आने वाले फलदार वृक्ष लगवाये। उन्होंने प्रत्येक जनपद मंध चयनित स्थलों में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए पूर्व से ही भूमि का चयन करें तथा पौधारोपण के उपरांत उनको जीवित रखने के सभी उपाय सुनिश्चित करायें।

सीईओं ने दी जानकारी

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे ने कहा कि अभियान के तहत सभी शासकीय भवनों में वाटर हार्वेड्डस्टग के कार्य करायें तथा जल संरक्षण व संवर्धन के कार्यों में श्रमदान करायें। उन्होंने बताया कि 6 एवं 7 जून को विशेष ग्रामसभाओं में अभियान के लिए लोगों को जागरूक करते हुए इससे जोड़े। उन्होंने हैण्डपंप के पास सोकपिट बनाने तथा पूराने जल स्त्रोतों के सुधार के कार्य प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर बताया गया कि अभियान के तहत जिले में जल संक्षरण व संवर्धन के उद्देश्य से 167 नदी-नालों के कार्य, पूर्व निर्मित 82 जल भराव के कार्य, 147 चेकडैम जीर्णोद्धार के कार्य एवं 352 रेन हार्वेड्डस्टग सहित कुल 748 कार्य कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment