---Advertisement---

आचार संहिता के बाद नए अवतार में दिखेंगे CM मोहन यादव? हर जिले में बनाए जाएंगे हेलीपैड, गलती करने वालों पर होगी ऑन स्पॉट कार्रवाई

By Shashikant Mishra

Published on:

---Advertisement---

भोपाल। कई वर्ष पहले आई एक फिल्म “नायक” याद है ना…! सीएम बने अभिनेता अनिल कपूर जिस तरह चट शिकायत, फट कार्रवाई के नजारे भी जहन में होंगे…! ऐसे ही रियल किरदार में अब मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिखाई देने वाले हैं। इसके लिए सीएम सचिवालय ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। सीएम डॉ. मोहन का यह नया अवतार जल्दी ही प्रदेश वासियों को दिखाई देने वाला है। सूत्रों का कहना है कि सीएम डॉ. मोहन यादव ने सरकारी योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन की हकीकत जानने की मंशा बनाई है। इसके लिए वे खुद ही लोगों के बीच जाएंगे, हकीकत जानेंगे और गलतियां करने वालों को ऑन स्पॉट कार्रवाई भी करेंगे। सूत्रों का कहना है कि सीएम डॉ. मोहन यादव का यह औचक निरीक्षण कार्यक्रम जल्दी ही शुरू होगा। उनका हैलीकाप्टर प्रदेश के किसी भी गांव, शहर, कस्बे, नगर में बिना किसी पूर्व सूचना के उतर जाएगा। बताया जा रहा है कि सीएम सचिवालय ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। सचिवालय ने पीडब्ल्यूडी से प्रदेश के हैलीपेड की जानकारी भी मांगी है।

ऐसे होगी कार्रवाई

फिल्म नायक के सीएम किरदार की तरह डॉ. मोहन यादव अचानक प्रदेश में किसी भी जगह पर पहुंचकर वहां पर संचालित सरकारी योजनाओं की जानकारी लेंगे। इसके लिए वे सीधे लोगों से बात कर सकते हैं। अधिकारियों द्वारा बताए गए कागजी जानकारी और लोगों के दिए गए फीडबैक में अंतर पाए जाने पर संबंधित लोगों पर ऑन स्पॉट कार्रवाई की जाएगी।

निजी संस्थाएं भी रहेंगी दायरे में

सूत्रों का कहना है कि सीएम डॉ. मोहन यादव की इस “नायक” यात्रा में लोग निजी संस्थाओं, व्यक्तियों और व्यक्तिगत समस्याओं को भी शामिल किया जाएगा। इस दौरान मिलने वाली शिकायतों पर भी तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

फिल्म नायक में जिस तरह फिल्मी किरदार वाले सीएम चट शिकायत, पट निराकरण के हालात दिखाए गए थे, वह वास्तविक रूप से किया जाना संभव नहीं है। लेकिन इस औचक निरीक्षण के हालात से यह उम्मीद की जा सकती है कि कुछ दिनों तक प्रदेश में व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहेंगी। अधिकारी कर्मचारी समय पर दफ्तर पहुंचने लगें और वहां आने वाले जरूरतमंद लोगों के कामों को तरजीह देने लगें। यह भी हो सकता है कि भले दिखावे के लिए लेकिन फाइलों का मिजाज भी कुछ दिन दुरुस्त रह सकता है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x