भोपाल। देशभर में 6 चरणों के मतदान के बाद लोकसभा चुनाव आखिरी दौर में जा पहुंचा है। 18वीं लोकसभा के लिए अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होना है और उसके बाद 4 जून को नतीजे आएंगे। मध्यप्रदेश में भी पूरी 29 सीटों पर मतदान हो चुके हैं। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां बड़ी जीत का दावा कर रही है। वहीं बीजेपी ने जश्न की तैयारी भी शुरू कर दी है। मध्यप्रदेश में प्रदेश बीजेपी कार्यालय भोपाल से जिला कार्यालयों को जश्न मनाने के निर्देश दिए गए हैं। 4 जून को बीजेपी के हर कार्यालय में जश्न मनेगा। बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का कहना है कि जीत प्रचंड होगी तो जश्न भी प्रचंड होगा। 4 जून को हर कार्यालय में जश्न मनाया जाएगा।
जीत से पहले बीजेपी में जश्न की तैयारी: 4 जून को हर बीजेपी कार्यालय में होगा जलसा, निर्देश जारी
Published on: