---Advertisement---

एमपी में टेंपरेचर का टॉर्चरः रीवा समेत 4 जिलों का पारा रेड लाइन को किया पार, 48 डिग्री से ज्यादा पहुचा तापमान

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

मौसम। मध्य प्रदेश में इस वर्ष गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है। जहां पूरा प्रदेश भट्टी की तरह जल रहा वही मध्य प्रदेश के चार जिलों का टेंपरेचर रेड लाइन को पार करते हुए 48 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। जिसके चलते दिन ही नहीं रात में भी लोगों को गर्मी बेचैन कर रही है। मौसम विभाग के अनुसार अभी लोगों को गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही और आगामी दिनों तक टेंपरेचर का टॉर्चर इसी तरह से बना रहेगा।
जानकारी के तहत एमपी के निमाड़ी, दतिया, रीवा और खजुराहो जिले का टेंपरेचर 48 डिग्री को पारा कर गया है। तो वही 10 जिलों का टेंपरेचर 47 डिग्री से ज्यादा रहा, जबकि प्रदेश के 26 शहरों में 44 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया है। 20 शहरों में भीषण लू चल रही है।

4 जिलों का टेंपरेचर सबसे ज्यादा

एमपी के निमाड़ी जिले का पृथ्वीपुर सबसे ज्यादा गर्म रहा और यहां का टेंपरेचर 48.5 डिग्री रहा, तो वही दूसरे नंबर पर दतिया जिला का टेंपरेचर रहा और यहां 48.4, जबकि तीसरे नंबर पर रीवा जिला और यहां का टेंपरेचर 48.2 डिग्री और चौथे नंबर पर खजुराहो का पारा सबसे ज्यादा रहा और यहां का टेंपरेचर 48 डिग्री रिकार्ड किया गया है।

इन शहरों में चली भंयकर लू

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्रदेश मे मंगलवार को 20 शहरों में भीषण लू का असर रहा। पृथ्वीपुर निवाड़ी, दतिया, रीवा, खजुराहो, ग्वालियर, टीकमगढ़, सतना, नौगांव, सिंगरौली, राजगढ़, दमोह, गुना, कटनी, शिवपुरी, शहडोल, अशोकनगर, सीहोर, भोपाल, सागर और मलाजखंड शामिल हैं। इसी तरह रायसेन, उमरिया, मंडला, शाजापुर, खंडवा, खरगोन, देवास, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, रतलाम, बड़वानी, उज्जैन, इंदौर, धार, बैतूल और नीमच में भी गर्म हवाएं चली।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment