भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी है और लगातार टेंपरेचर बढ़ रहा है। तपति गर्मी से न सिर्फ मानव बल्कि पशु, पंछी, जीव, जंतु भी हलाकान हो रहे हैं। मौसम विभाग गर्मी को लेकर लगातार अलर्ट जारी कर रहा है।
47 डिग्री के पार हुआ एमपी का पारा
मध्य प्रदेश में टेंपरेचर 47 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश का निमाड़ी और दतिया जिला सबसे गर्म रहा, यहां 45.4 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया है। इसी तरह अन्य जिलों में भी 45 से 46 डिग्री के बीच टेंपरेचर बना हुआ है। टेंपरेचर का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि अब रात में भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है, क्योंकि रात के तापमान में भी तेजी के साथ वृद्धि हुई है तो वहीं दिन में सूर्य मानव आग उगल रहे और सुबह से ही लोग गर्मी से हलाकान हो रहे हैं, जबकि दोपहर के समय झुलसाने वाली धूप पड़ रही है।
सीएम मोहन ने की अपील
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक भावनात्मक बयान जारी करके प्रदेशवासियों से अपील किए हैं और प्रदेशवासियों से कहा है कि तापमान बहुत तेजी से बढ़ रहा है आप सभी जरूरत पड़ने पर घर से बाहर निकले। बढ़ते टेंपरेचर से बचाव करें। उन्होंने कहा है कि आपके पास जो भी जलस्रोत है उसके पानी का सभी का उपयोग करने दें। पानी की अवश्य मदद करें, क्योंकि इस तपती गर्मी में मानव के साथ पशु, पंछी हर किसी को पानी ही एक स्रोत है जो रहता पहुंचना है। उन्होंने कहा की यह कठिन परीक्षा की घड़ी है और इस दौर में सभी प्रदेशवासियों को जागरूकता का परिचय देते हुए गर्मी से राहत पाना है।