---Advertisement---

महिला की आवाज में फोन आए तो सावधान!: सीधी की इस घटना ने सबको कर दिया हैरान, जानें पूरा मामला

By Shashikant Mishra

Published on:

---Advertisement---

सीधी. मध्य प्रदेश सीधी जिले एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां स्कॉलरशिप दिलाने के नाम पर 7 आदिवासी छात्राओं से दुष्कर्म किया गया. छात्रों की शिकायत के बाद पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. आरोपियों ने सातों छात्रों से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है. इस पूरी वारदात का पर्दाफाश आज शाम रीवा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक महेंद्र सिंह सिकरवार और पुलिस अधीक्षक करेंगे.

स्कॉलरशिप दिलाने के नाम बुलाते थे

पूरा मामला जिले के मझौली थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि आरोपी 3 माह से इस वारदात को अंजाम दे रहे थे. पुलिस से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह पूरा खेल गूगल से सीखा था, जिसके बाद गूगल से मैजिक वॉइस ऐप लोड करके छात्रों से महिला की आवाज रंजना मैडम बनकर बात किया करते थे और छात्राओं को स्कॉलरशिप का प्रलोभन देकर सुनसान स्थान पर बुलाकर उनके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रहे थे.

महिला टीचर की आवाज में करते थे बात

आरोपियों ने छात्राओं का नंबर सीधी के एक सरकारी स्कूल के एप से निकला था. जिसके बाद इन छात्राओं से संपर्क कर और स्कूल की महिला प्राचार्य बनाकर वाइस एप के माध्यम से आवाज बदलकर बात की. पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है और छात्राओं की शिकायत पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने बताया कि अब तक उन्होंने सात छात्राओं को स्कॉलरशिप दिलाने के नाम पर अपना शिकार बनाया है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पहले से शादीशुदा है एक आरोपी

बता दें कि आज शाम इस सनसनीखेज वारदात से आईजी रीवा रेंज महेंद्र सिंह सिकरवार और एसपी सीधी पर्दा उठाएंगे. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है की वारदात को अंजाम देने वाला बृजेश प्रजापति पहले से ही शादीशुदा है. इसने पूर्व में दो शादियां की है, जिसमें से एक पत्नी को छोड़ चुका है, जबकि दूसरी पत्नी और बेटी इसके साथ रहती है. पुलिस ने उसके दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है.

सीएम ने दिखाई सक्रियता, एसआईटी गठित करने के निर्देश

इस मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि “सीधी जिले के मझौली थाना में आदिवासी छात्राओं से स्कॉलरशिप देने का लालच देकर गलत कार्य करने का मामला मेरे संज्ञान में आया है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। ऐसा निंदनीय कार्य करने वाले समाज के दुश्मन हैं। आरोपी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी कीमत पर उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच करने और ठोस साक्ष्य संकलित करने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। जो संपूर्ण तथ्यों की निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट सौंपेगा।”

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x