भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव सपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का दूसरे राज्यों में धुआंधार प्रचार जारी है। इसी कड़ी में सीएम आज उत्तर प्रदेश और दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। जहां वे विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सीएम मोहन यादव कल 19 मई को उत्तर प्रदेश और दिल्ली जाएंगे। वे रविवार को दोपहर 12.20 बजे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला स्थित जंगीपुर के शेखपुर में जनसभा करेंगे। दोपहर 1.55 बजे बलिया जिले के बैरिया स्थित दुबे छपरा इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद डॉ. यादव दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वे शाम 6 बजे नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के पिलांजी गांव के रामलीला मैदान में जनसभा करेंगे। शाम 7.35 बजे दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के कालकाजी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं पूर्व सीएम शिवराज सिंह भी कल दिल्ली जाएंगे। वे तीन लोकसभा सीटों पर चुनावी जनसभा को संबोधि करेंगे। शिवराज सिंह उत्तर-पूर्व से भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी के समर्थन में झरोड़ा-बुरारी, उत्तर-पश्चिम से बीजेपी उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया के समर्थन में मुखर्जी नगर और पश्चिम दिल्ली लोकसभा से BJP कैंडिडेट कमलजीत शेरावत के समर्थन में पंजाबी बाग में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
आज उत्तर प्रदेश और दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन, चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित, पूर्व सीएम दिल्ली में करेंगे प्रचार
Published on:
