---Advertisement---

भोपाल: पंचर बनाने वाले ने पाकिस्तान जिंदाबाद का लगाया नारा, PM मोदी का भी लिया नाम, गिरफ्तार , बोला- पता नहीं था वीडियो वायरल हो जाएगा

By Shashikant Mishra

Published on:

Click Now

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा रहा है। इसमें वह इंडिया मुर्दाबाद का नारा भी लगा रहा है। हिंदू संगठन के लोगों ने इसे लेकर थाने का घेराव कर दिया जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और फौरन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला मिसरोद थाना क्षेत्र का है।

दरअसल राजधानी भोपाल के एक ढाबे के बाहर फैजल नाम के मुस्लिम युवक ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान एक शख्स ने इसका वीडियो बना लिया। इसमें युवक कह रहा है, ‘पाकिस्तान जिंदाबाद, इंडिया मुर्दा… मुर्दाबाद होगा, क्योंकि मोदी जी के राज में है भाई।’ इस वीडियो के सामने आने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता उसे समझाने गए तो वह उनसे मारपीट करने लगा। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर मिसरोद थाने का घेराव कर दिया। जिसके बाद मिसरोद पुलिस ने धारा 153 के तहत FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में बजरंग दल विभाग संयोजक दिनेश यादव ने बताया कि आज उन्हें सूचना मिली थी कि मिसरोद थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास पंचर बनाने वाला फैजल नाम का शख्स भारत माता को अपशब्द कह रहा है। इसका वीडियो हमारे कार्यकर्ता ने बनाई। इसे लेकर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई और आरोपी को जेल भिजवाया गया। मिसरोद थाना टीआई मनीष भदौरिया ने बताया कि ढाबे के बाहर एक युवक पाकिस्तान जिंदाबाद और भारत मुर्दाबाद का नारा लगा रहा था। इसका वीडियो जब पुलिस तक पहुंचा तो फौरन एक्शन लेते हुए मामले की जांच शुरू की। आरोपी का नाम का नाम फैजल है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वीडियो मजाक में बनाया गया है या फिर इसके पीछे कोई उद्देश्य था, इसके जवाब में उन्होंने बताया कि यह वीडियो मजाक में बनाया गया हो या किसी अन्य वजह से लेकिन मामला बेहद संगीन है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment