भोपाल। हार्ट-अटैक के मामले लगातार सामने आ रहे है। जिसमें कंम आयु के लोगो को भी अटैक आ रहे है। सोमवार की रात भोपाल मेमोरियल अस्पताल में डूयुटी के दौरान 25 साल के डॉक्टर की हार्ट-अटैक से मौत हो गई। जानकारी के तहत मृतक डॉक्टर दीपक शर्मा हरियाणा के गुरूग्राम का रहने वाला था। वह एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद भोपाल में रहकर पीजी की पढ़ाई कर रहा था। रात में वह भोपाल मेमोरियल अस्पताल में डूयुटी कर रहा था। इस दौरान उसके सीने में दर्द हुआ। जिस पर वह अपने अन्य साथियों को इसकी जानकारी दिया। जिस पर उन्होने डॉक्टर दीपक शर्मा को सीपीआर दिए। इस बीच वह बेहोष हो गया। वही जानकारी लगते ही सीनियर डॉक्टर भी पहुचे और उन्होने डॉक्टर दीपक की जांच करके मृत घोषित कर दिए।
भोपाल की अस्पताल में डूयुटी के दौरान 25 साल के डॉक्टर को आया अटैक, नही बच पाई जान
By Viresh Singh
Published on:
