भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के बीच आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने राज्यपाल मंगूभाई पटेल से बातचीत की। काफी देर बाद बाहर आने के बाद उन्होंने प्रदेश की गेहूं खरीदी, आखिरी चरण के मतदान और कांग्रेस के नोटा को लेकर समर्थन करने जैसे कई मुद्दों पर बयान दिया।
सीएम डॉ मोहन यादव ने पानी की समस्याओं पर कहा कि गर्मी के मौसम में प्रदेश में पेयजल की परेशानी ना हो इसका ध्यान रखा जाएगा। वहीं गेहूं खरीदी को लेकर कहा कि गेहूं उपार्जन का समय चल रहा है। ज्यादा से ज्यादा गेहूं केंद्र को बेचने की कोशिश करेंगे। चौथे चरण की वोटिंग से पहले उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में तीन चरण के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से पूरे हुए हैं। जनता का आभार। कल प्रदेश में अंतिम चरण का मतदान है। सबसे अपील है कि अपने मतों का उपयोग करें। सीएम ने यह भी कहा कि कल वह अपने गृह ग्राम उज्जैन जाकर अपने मत का उपयोग करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर बीजेपी की जीत होगी।
इंदौर में कांग्रेस के NOTA का समर्थन करने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नोटा कोई चुनाव चिन्ह नहीं है। कांग्रेस ने पहले अपना प्रत्याशी खोया और अब अपनी बुद्धि खो रहे हैं। सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि यह अपना आक्रोश व्यक्त करने का एक विकल्प है, चुनाव चिन्ह नहीं। कांग्रेस अगर हारती है तो निर्वाचन के खिलाफ जाती है। कांग्रेस को अपनी कमियों पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने सबसे पहले अपना प्रत्याशी खोया और अब बुद्धि खो रहे हैं।
CM मोहन ने NOTA के समर्थन को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- पहले प्रत्याशी खोया और अब बुद्धि, CM कल वोट डालने जाएंगे उज्जैन
Published on: