---Advertisement---

पूत निकला कपूतः गोद लिए बेटे ने की मां की हत्या, पहले छत से फेंका, फिर गला दबाया; शव को बाथरूम में फर्श पर चुनवा दिया

By Shashikant Mishra

Published on:

Click Now

श्योपुर। एक मां अनाथालय से जिसे अपना बेटा बनाकर घर लेकर आई, उसी (कपूत) बेटे ने बड़े होकर उसकी हत्या कर लाश को ठिकाने लगा दिया। किसी को शक न हो इसलिए थाने में मां की गुमशुदगी की शिकायत कर दी। पुलिस ने जब इन्वेस्टिगेशन शुरू की तो सारे राज खुल गए। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

ग्वालियर अनाथालय से कई साल पहले गोद लिया

मामला कोतवाली थाना इलाके के बीजेपी कार्यालय के पीछे वाली कॉलोनी का है। जहां दीपक पचौरी ने अपनी मां की हत्या कर लाश को घर में ठिकाने लगा दिया था। आरोपी उनका बेटा नहीं है बल्कि ग्वालियर अनाथालय से कई साल पहले गोद लिया था। दीपक को गोद लेने वाले पिता भुवनेंद्र पचौरी वनकर्मी थे। उन्होंने और उनकी पत्नी ऊंषा पचौरी ने दीपक को न सिर्फ माता पिता का नाम दिया बल्कि, उसे पढ़ाया लिखाया। आरोपी दीपक की नियत उनके पैसों को देखकर बिगड़ गई। पिता की मौत के बाद जब दीपक के हाथ लाखों रुपये की प्रॉपर्टी, कैश उसके हाथ लग गया तो उसने खूब ऐश की जिंदगी शुरू कर दी।

घर के गड्ढे से डेड बॉडी बरामद

वह पैसे के नशे में इतना अंधा हो गया कि, वह ऐशो आराम के लिए महीनों तक घर से बाहर रहने लगा। लाखों रुपए खर्च होने पर घर लौट आया और रुपए के लिए अपनी मां से झगड़ा और मारपीट करने लगा। मां के बैंक खाते में पिता के लाखों रुपये जमा थे। उसी के लिए आरोपी ने अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस ने महिला की लाश उसके घर से बरामद कर ली है। एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि पड़ोसी और उसके बेटे से सख्ती से पूछताछ की तो उसके बेटे ने अलग अलग कारण बताएं तो घर में जांच की तो एक जगह पुलिस को नया निर्माण काम दिखा। पुलिस ने वहां से प्लास्टर को हटाया तो महिला की डेड बॉडी मिली।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment