मुरैना। मध्य प्रदेश के जिन 9 लोकसभा संसदीय सीट के लिए मतदान हो रहा है, उनमें मुरैना, शिवपुरी जिले भी शामिल है और 7 मई को लोकसभा के लिए मतदान हो रहा है। मुरैना एवं शिवपुरी में शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए प्रशासन ने जंहा फ्लैग मार्च करके शांति पूर्वक मतदान की अपील किया है, वही तकरीबन 50 बुलडोजर खड़े किए हुए हैं। जिस पर उपद्रवियों के लिए चेतावनी भी लिखी है।
अगर किया व्यवधान तो शुरू होगा मेरा काम
मुरैना एवं शिवपुरी जिले में मतदान के समय गड़बड़ी शिकायतें अक्सर आती है। यहां चुनाव शांति पूर्वक कराना प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कंम नही। यही वजह है इस बार प्रशासन ने बुल्डोजर का सहारा लिया है। जिसमें लिखा गया है कि अगर किया व्यवधान तो शुरू होगा मेरा काम।
ज्ञात हो की विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान के दौरान मुरैना में हिंसा हुई थी। जिसको दृष्टिगत रखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी की है। पुलिस संवेदनशील इलाकों में हिंसा को रोकने के लिए न सिर्फ अलर्ट है बल्कि ऊपद्रिव्यों के लिए बुलडोजर की व्यवस्था भी बनाई है और पोस्टर चस्पा करके बुल्डोजर में ही चेतावनी चस्पा की गई है।