एमपी इलेक्शन। लोकसभा इलेक्शन के महापर्व का तीसरा चरण 7 मई को हो रहा है और राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। जहां मतदाता अपनी मताधिकार का प्रयोग शाम 6ः00 बजे तक कर सकेंगे। मतदान को लेकर व्यापक तैयारी की गई है और मतदान अपने-अपने केदो में पहुंचकर सुबह से मतदान करने के लिए तैयारी कर लिया है।
भोपाल समेत यहां होगा मतदान
7 मई को दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की जिन 9 संसदीय सीटों पर मतदान होने जा रहा उसमें भोपाल, राजगढ,़ मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा और बैतूल लोकसभा संसदीय क्षेत्र शामिल है। इनमें गुना से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विदिशा से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके करेंगे।
127 प्रत्याशी है मैदान में
मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों में 127 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है और उनके भाग्य का फैसला 9 लोकसभा संसदीय सीट की एक 1.77 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके करेगें। चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग एवं पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तादी से लगा हुआ है।