भोपाल। लोकसभा इलेक्शन 2024 के निराले रंग सामने आ रहे हैं। जंहा मध्य प्रदेश के भोपाल में दो पार्टियों के दो दिग्गज एवं पूर्व मुख्यमंत्री हंसते हुए एक दूसरे का अभिवादन करके गले मिलते नजर आ रहे हैं, दरअसल मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला है और दोनों ही दलों के नेताओं की जुबानी जंग चल रही है तो इसी बीच एक निराली तस्वीर भी सामने आई है। जब भोपाल एयरपोर्ट पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं राजस्थान के कांग्रेस नेता में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एयरपोर्ट पर सामना हुआ तो दोनों ही नेता आत्मीयभाव से न सिर्फ मिले बल्कि शिवराज सिंह ने गले मिलकर हंसते हुए कहा कि भाई साहब मैं आपके लिए ही खड़ा हूं। इस पर अशोक गहलोत ने भी चुटकी ली और कहा कि इस फोटो के बाद कहीं आपको दिक्कत ना हो जाए। जवाब में शिवराज ने कहा मैं तकलीफ वाला नहीं हूं सबको प्यार करता हूं। कुछ ऐसे लोकसभा इलेक्शन के निराले रंग भी सामने आ रहे हैं।