रीवा। जिले के गोबिंदगढ़ में चरित्र संदेह पर एक देवर ने अपनी भाभी और दो भतीजियों को चाकू से हमला करके मौत की नींद सुला दिया और भतीजियों का शव एक बोरी में भरकर गोविंदगढ़ के तालाब में फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जहां घर में मृत पड़ी महिला के शव कब्जे में लिया है वही तालाब में फेक गए दोनों बच्चों के शव की तलाश पुलिस कर रही है। जानकारी के तहत गोबिंदगढ़ निवासी हसीना खान उसकी 2 वर्ष की बेटी आर्यन खान एवं 5 वर्ष की बेटी अन्नया खान की हत्या का मामला सामने आया और हत्या के आरोप में महिला के देवर सहवाग खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
चरित्र संदेह पर किया वारदात
पकड़ा गया सहबाज खान ने पुलिस को ट्रिपल मर्डर के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उसने धारदार चाकू से भाभी और दोनों भतीजियों की हत्या किया और दोनों भतीजियों का शव बोरी में भरकर गोविंदगढ़ के तालाब में फेंक दिया। घटना शनिवार के देर रात की है। वही रात में वह चाकू लेकर घर के बाहर घूम रहा था। खून लगे चाकू को देखकर स्थानीय लोगों को संदेह हुआ और उन्होने पुलिस को सूचना दिए।
मौके पर पहुंचे पुलिस ने सहवाग को गिरफ्तार कर लिया और घर में पड़े शव को कब्जे में लेकर आरोपी से जब पूछताछ किया तो पुलिस भी चौक गई और आरोपी ने हत्या किए जाने जानकारी देते हुए दोनों भतीजियों के शव को तालाब में फेक जाने के संबंध में पुलिस को बताया। आरोपी ने बताया कि उसके भाभी पर उसे चरित्र संदेह था और अक्सर लोग भाभी के चरित्र को लेकर उसे पर छीटाकशी करते थें। जिसकों लेकर भाभी से उसका विवाद हुआ और उसने चाकू से हमला कर दिया।
तालाब में शव की तलाश
पकड़े गए आरोपी के बताए अनुसार पुलिस गोविंदगढ़ के तालाब में मृतक दोनों बच्चो के शव की तलाश कर रही है। इसके लिए गोताखोरों की टीम भी लगाई गई है लेकिन अभी तक शव नहीं मिले हैं। वहीं घटना के बाद पुलिस कप्तान विवेक सिंह समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। वे घटना को लेकर जानकारी ले रहे हैं। वही गोविंदगढ़ में पुलिस बल भी लगाया गया है। जिससे स्थित को नियंत्रण में किया जा सकें।