भोपाल। मध्य प्रदेश में दो चरणों का मतदान हो चुका है। दोनों ही चरणों में वोट प्रतिशत कंम होने से न सिर्फ चुनाव आयोग वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए अभियान चलाएगा बल्कि राजनीतिक दल भी कंम वोटिंग को लेकर चितन-मंथन कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में सत्ताशीन भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में एक समीक्षा बैठक की है। जिसमें दो चरणों में हुए कंम मतदान को लेकर जहां चर्चा की गई वहीं आगामी 7 मई को मध्य प्रदेश में होने वाले तीसरे चरण के मतदान में ज्यादा वोटिंग हो सके, इसको लेकर जरूरी रणनीति बनाई गई है। बता दें कि 7 मई को मध्य प्रदेश के भोपाल, बैतूल, विदिशा, सागर, राजगढ,़ गुना, मुरैना, ग्वालियर और भिंड में मतदान होगा।
बीडी शर्मा ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने समीक्षा के दौरान कहा की मतदाता ज्यादा से ज्यादा मतदान केंद्र पर पहुंच कर वोटिंग कर सकें इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता काम करेंगे। इतना ही नही प्रदेश सरकार के मंत्री- विधायक अपने क्षेत्र में मतदान बढ़ाने के लिए कमान संभालेगे।
बीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की उदासीनता के चलते मतदान प्रतिशत कम हुआ है। राहुल गांधी पर उन्होंने निशान साधते हुए कहा कि संविधान को लेकर वे झूठ बोल रहे है और आयोग से इसकी शिकायत की जाएगी।
आयोग उठेगा इस तरह का कदम
तीसरे चरण के मतदान में मतदान बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग चलें बू्रथ की ओर अभियान शुरू करने जा रहा है। इसमें मतदाताओं को जागरूक करने के साथ ही प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी गई है। जिससे 7 मई को होने वाले लोकसभा सीटों में वोट प्रतिशत बढ़ सके।