---Advertisement---

आगर मालवा पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव: जनसभा में बाेले- कोरोना के टीके लगाकर पीएम ने दी संजीवनी; सभा में सैकड़ों कांग्रेसियों ने थामा बीजेपी का दामन

By Shashikant Mishra

Published on:

---Advertisement---
आगर मालवा। लोकसभा चुनाव को मद्देनजर बीजेपी के दिग्गज लगातार चुनावी सभाओं को संबोधित कर वोट बैंक को साधने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में सीएम डॉ. मोहन यादव देवास संसदीय क्षेत्र के आगर पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी महेंद्रसिंह सोलंकी के पक्ष में सभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम मोहन ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भगवान राम कहां पैदा हुए सबको पता है। अगर नहीं पता है तो सिर्फ कांग्रेसियों को। राम मंदिर बनने पर सबको खुशी हुई, लेकिन बस एक पार्टी के लोगों को खुशी नहीं हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल में टीके लगाकर पीएम ने सबको संजीवनी दी है। 100 से ज्यादा देश में दवाई बांटी गई।
वहीं, इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा। मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री मोहन ने कहा कि हम 400 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। उज्जैन सहित प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतेंगे। इधर, सभा स्थल आगर बसस्टैंड होने से वहां बसों की आवाजही बंद कर दी गई। सभी बस बाहर मुख्य मार्ग से ही निकलने की वजह से सैकड़ों यात्री परेशान दिखाई दिए। बस स्टैंड क्षेत्र की दुकानों को भी पुलिस ने बंद करवा दिया, जिसकी वजह से व्यापारी भी परेशान नजर आए।
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x