रीवा। जिले के अतरैला थाना क्षेत्र में एक प्रेमी-प्रेमिका ने धारदार औजार से एक दूसरे पर हमला कर दिए। इस घाटन में दोनों लहूलुहान हो गए और उन्हें गंभीर हालत में पुलिस इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में लेकर पहुंची है। बताया जा रहा है कि युवक-युवती घर के बाहर घायल अवस्था में पाए गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को अस्पताल लेकर पहुंची है और मामले की जांच कर रही हैं।
युवक की कटी गर्दन, युवती का हाथ
धारदार औजार से एक दूसरे पर किए गए हमले के चलते जहां युवक की गर्दन कट गई है वही युवती का हाथ कटा है। पुलिस के मुताबिक घायल युवक शंकर दयाल है। घायल युवक-युवती अंतरैला थाना क्षेत्र के ही रहने वाले है। दोनों बुधवार की रात घायल अवस्था में पाए गए हैं। बताया जाता है कि विवाह होने के बाद युवक-युवती से मिलने उसके गांव पहुंचा था। जहां दोनों के बीच झगड़ा हुआ और एक दूसरे पर धारदार औजार से वे हमला कर दिए, हालांकि युवती घायल युवक को पहचानने से इनकार कर रही और उसका कहना था कि वह शौचक्रिया के लिए गई थी जहां युवक ने उस पर हमला कर दिया था। बहरहाल पुलिस मारपीट सहित युवक-युवती के विवाद एवं रिश्तों को लेकर भी जांच कर रही है और पुलिस की जांच के बाद ही उनके रिश्ते एवं विवाद का कारण स्पष्ट हो पाएगा।