रीवा। शहर के समान थाना अंतर्गत जिउला मोड पर संचालित तनिष्क गोल्ड पैलेस के संचालक मंगलेश्वर सोनी पर सोमवार की देर शाम एक्सयूवी सवार बदमाशों ने हमला करके 10 से 15 लाख रुपए कीमत के सोना चांदी के जेवरात एवं पैसे लूट कर फरार हो गए हैं। सर्राफा कारोबारी पर हमला करके लूट किए जाने की घटना की जानकारी लगते ही समान थाने की पुलिस शहर में नाकेबंदी करके लुटेरों की पहचान करने एवं तलाश करने में लगी हुई है। घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने बताया कि मंगलेश्वर सोनी जिउला मोड पर अपनी तनिष्क गोल्ड पैलेस के नाम से दुकान संचालित करते हैं और रोज की तरह वे सोमवार की देर शाम दुकान बंद करके घर जा रहे थें। वे सोने चांदी के आभूषण और बिक्री के पैसे एक बैग में रखकर बाइक से जा रहे थें। जहां रास्ते में एक्सयूवी सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उनके साथ बेदम मारपीट करके गोल्ड एवं रूपयों से भरा हुआ बैग लेकर फरार हो गए हैं। इस घटना से व्यापारी जगत में खलबली है।
रीवा में सर्राफा कारोबारी पर हमला कर एक्सयूवी सवरों ने आभूषण एवं पैसे लूट कर फरार
By Viresh Singh
Published on:
