सीधी। जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत भंवरसेन में पिकनिक मनाने पहुंचे 6 युवकों में से दो युवक पानी की गहराई में डूब गए हैं। सूचना पर पहुंची रामपुर नैकिन थाने की पुलिस युवकों को की पानी मे तलाश करने के लिए मंगलवार की सुबह रेस्क्यू चला रही है। जहां युवकों का अभी पानी में पता नहीं चल पाया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम रीवा के रहने वाले 6 युवक एक वाहन से पिकनिक मनाने सीधी जिले के भमर सेन पहुंचे थे। जिसमें से सौरभ सेन और सौरभ बुनकर नामक दो युवक भंवर सेन के गहरे पानी में डूब गए। यह घटना सोमवार की शाम 6 बजे की है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस गोताखोर के साथ पहुंची लेकिन रात होने के कारण रेस्क्यू पूरी तरह से नहीं चल पाया। पानी में डूबे दोनों युवकों की सुबह से तलाश की जा रही है। ज्ञात हो की इन दिनों छुट्टी होने के चलते युवा वर्ग जल क्रीड़ा करने के लिए जलाशयों में पहुंच रहे हैं और पिकनिक मनाने के दौरान हादसे का शिकार हो रहे है। एक दिन पूर्व रीवा शहर के बीहर नदी में दो छात्रों की पानी में डूबने से मौत हो गई थी वहीं अब रीवा के ही दो युवक सीधी के भंवर सेन में डूबने की जानकारी सामने आ रही है। रामपुर नैकिन थाना प्रभारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दो युवकों के पानी में लापता होने की जानकारी मिलने पर रेस्क्यू चलाया जा रहा है।