---Advertisement---

हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, धार भोजशाला सर्वे के लिए ASI को मिला समय , 4 जुलाई को पेश करना होगी रिपोर्ट

By Shashikant Mishra

Published on:

Click Now
धार। भोजशाला सर्वे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इंदौर हाईकोर्ट ने धार भोजशाला के सर्वे के लिए ASI को आठ सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया है। कोर्ट ने 4 जुलाई के पहले अधिकारियों को फाइनल रिपोर्ट देने के लिए कहा है। इंदौर हाईकोर्ट में आज धार भोजशाला के सर्वे के लिए और समय की मांग की गई थी। मुस्लिम पक्ष ने सर्वे अवधि पर रोक लगाने की याचिका लगाई थी लेकिन न्यायालय ने उनकी याचिका खारज कर कर दी। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने सर्वे की समय अवधि को बढ़ा दिया है। बता दें कि धार के भोजशाला में चल रहे एएसआई के सर्वे का आज 39वां दिन है। सोमवार की सुबह ASI की टीम मजदूरों के साथ सर्वे के लिए भोजशाला पहुंची। आज आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को हाईकोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंपना था। वहीं एएसआई ने सर्वे के लिए 8 सप्ताह और बढ़ाने का समय मांगा था जिस पर सुनवाई के लिए उनकी मांग पर मुहर लगा दी गई है।

भोजशाला में दरगाह परिसर में सर्वे लगातार जारी है। अभी तक तीन दीवारों की लेयर, सनातनी अवशेष, गोमुख, मूर्तियां, और कई शिलालेख मिलने का दावा दोनो ही पक्ष अलग अलग तरीके से कर चुके हैं। दरगाह परिसर में मिले शिलालेख की केमिकल से क्लीनिंग की गई है। मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद का दावा है कि दरगाह परिसर में केमिकल टीम का काम पूर्ण हो चुका है। वहीं गोपाल शर्मा ने बताया कि टीम के द्वारा गर्भगृह के सामने की ओर उत्तर दक्षिण दिशा में उत्खनन का कार्य चल रहा है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment