---Advertisement---

बीहर नदी ने उगला लापता दो 10वी कक्षा के छात्रों का शव, मचा कोहराम

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

 रीवा। शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत करहिया घाट स्थित बीहर नदी से अंततः दोनों छात्रों की लाश निकली है। रविवार की सुबह रेस्क्यू टीम ने नदी की गहराई में दबे हुए दोनों छात्रों के शव बाहर निकले हैं और छात्रों के शव बाहर आते हैं परिजनों में कोहराम मच गया। जो जानकारी आ रही है उसके तहत दोनों छात्र बीहर नदी में जल क्रीड़ा करने के लिए उतरे थें और नदी में नहाना उनके लिए जान लेवा साबित हो गया।

यह था मामला

बता दे की रीवा के संजय नगर में रहने वाले सुरेंद्र पांडे का पुत्र किशन पांडे 16 साल एवं अंबिका कोरी का 16 साल का पुत्र शनिवार की सुबह 11ः00 बजे घर से निकाला था। शाम तक घर नहीं पहुंचे तो परिजन उनकी तलाश करते हुए बीहर नदी के करहिया घाट पहुंचे जहां नदी के घाट पर दोनों छात्रों के कपड़े पाए गए। इसके बाद पुलिस उनकी तलाश करने के लिए नदी में टीम को उतारा तो वहीं रविवार की सुबह दोनों छात्रों का शव टीम ने नदी से बाहर निकाला है। दोनों ही छात्र सेंट मैरी स्कूल में पढ़ाई कर रहे थें। दोनों ही छात्रों की मौत मामले में पुलिस मर्ग कायम करके घटना की जांच कर रही है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment