---Advertisement---

जीतू पटवारी बोले- पीएम की भाषा रावण जैसी:भिंड में कहा- मतदान प्रतिशत उन्हें महसूस करा रहा है कि वे हारने वाले हैं

By Shashikant Mishra

Published on:

Click Now

भिंड । मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी मंगलसूत्र से लेकर नफरत, बंटवारा…हर तरह की भाषा बोल रहे हैं। मतदान का प्रतिशत उन्हें महसूस करा रहा है कि वे हारने वाले हैं। बीजेपी के 400 पार के नारे पर बोले कि रावण भी कहता था कि मुझे मारने वाला संसार में कोई नहीं, लेकिन राम ने उसका वध किया। पीएम की भाषा रावण जैसी है, अहंकार रावण जैसा है और अहंकार हमेशा हारता है।
बता दें, भिंड-दतिया लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के समर्थन में सभा के लिए उमरी पहुंचे। इससे पहले मीडिया से चर्चा में पटवारी ने कहा, अभी जो लोग प्रलोभन में बीजेपी में शामिल हुए हैं, चुनाव के बाद ये लोग कहां होंगे, यह चुनाव के बाद पता चल जाएगा।
उमरी की चुनावी सभा में भिंड-दतिया की मौजूदा सांसद व भाजपा प्रत्याशी संध्या राय के लिए जीतू पटवारी ने कहा, कभी उन्होंने संसद में खड़े होकर पीएम मोदी से आंख में आंख डालकर किसानों, युवाओं, अग्निवीरों के लिए प्रश्न किया। अब अग्निवीर योजना में बच्चे जाना नहीं चाहते। कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि अग्निवीर योजना को खारिज कर देंगे। पुरानी भर्ती करेंगे, जो युवा अभी चार साल के लिए अग्निवीर योजना में आए हैं, उन्हें निकालेंगे नहीं, आगे ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी चाइना का माल है।
वहीं, लोकसभा प्रत्याशी फूल सिंह बरैया ने कहा हमारी बहन मायावती कहती हैं कि हम बाबा साहब अंबेडकर के अनुयायी हैं। लेकिन, वे संविधान बचाने वालों का साथ नहीं दे रही हैं। अलग से अपना उम्मीदवार खड़ा कर रही हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिटलर के पद्चिन्हों पर चल रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा कि पहले-दूसरे चरण के बाद भाजपा की दाल पतली है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment