लोकसभा इलेक्शन। लोक सभा इलेक्शन के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश के 6 संसदीय क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह 7ः00 बजे मतदान शुरू हो गया। गर्मी के चलते सुबह के समय मतदाताओं में भी अच्छा उत्साह रहा और वह सुबह-सुबह मतदान केदो में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किए हैं हालांकि दोपहर होते ही मतदान धीमा होने लगा।
जो जानकारी आ रही है उसके तहत दोपहर 1ः00 बजे तक एमपी में 38.96 फ़ीसदी मतदान हुआ है। इसमें सबसे ज्यादा एमपी के होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में दोपहर 1ः00 बजे तक वोट डाले गए हैं। जानकारी के तहत होशंगाबाद में 45.71 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किए हैं जबकि सबसे धीमा रीवा लोकसभा में मतदान सामने आया है और यहां दोपहर 1ः00 बजे तक 31.85 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किए हैं। एमपी सरकार के डिप्पटी सीएम राजेन्द्र शुक्ला अपने ग्रह जिला रीवा में परिवार के साथ मतदान केन्द्र में पहुचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किए है।
लोकसभा सीटों के मतदान प्रतिशत पर एक नजर
– दमोहः 37.57 प्रतिशत
-होशंगाबादः 45.7 प्रतिशत
-खजुराहोः 37.89 प्रतिशत
-रीवाः 31.85 प्रतिशत
-सतनाः 40.83 प्रतिशत
-टीकमगढ़ः 40.21 प्रतिशत