रीवा। जिला न्यायालय परिसर में बुधवार को वकीलों का मारपीट चरम पर रहा। जहां पहले एक युवक के साथ कुछ वकील मारपीट कर रहे थे और इस मारपीट की जानकारी लगते ही मीडिया कर्मी घटना का कवरेज करने लगा। मीडिया कर्मी पर नजर पढ़ते ही वकीलों का गुस्सा उस पर फूट पड़ा। मीडिया कर्मी संजीव पाठक का आरोप है कि उसके साथ वकीलों ने मारपीट किया हैं। मारपीट की शिकायत मीडिया कर्मी संजीव पाठक ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मीडिया कर्मी संजीव पाठक के द्वारा एक आवेदन पत्र दिया गया है। शिकायती पत्र में मीडिया कर्मी ने शिकायत किया है कि न्यायालय परिषर में वकीलों के द्वारा उसके साथ मारपीट की गई है। शिकायत के आधार पर मामले की जांच करके आगे की कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मीडिया कर्मी का मेडिकल परीक्षण भी कराया जा रहा है। पुलिस की जांच के बाद ही इस पूरे मारपीट मामले की सच्चाई सामने आएगी। वही मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि मारपीट का वीडियो भी प्राप्त हुआ है और सभी तथ्यों की जांच की जा रही है।