भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार अभियान जोर-शोर से चल रहा है, वहीं आज दूसरे चरण के प्रचार का अंतिम दिन था, जो पांच बजते ही थम गया। इससे पहले आज पूर्व सीएम शिवराज ने सिवनी मालवा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।
शिवराज ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये भारत है ये अमेरिका नहीं है। उन्होंने कहा भारत अगर चलेगा तो सनातन परंपरा से चलेगा संस्कृति से चलेगा और हमारी परंपरा में बाप मरता है तो बेटा-बेटी के नाम संपत्ति आती है। ये तुम्हारा घोषणा पत्र कैसा है क्या करने वाले हो तुम ?
शिवराज ने कहा कांग्रेस के नेता सैम पित्रोदा कह रहे हैं कि जब अमेरिका में कोई मरता है तो उसकी संपत्ति का एक हिस्सा परिवार को जाता है, बाकी सरकार ही रख लेती है। शिवराज ने कहा कांग्रेस के इरादे क्या हैं ये आ गए तो तुम्हारे खेत, मकान, दुकान भी सुरक्षित नहीं रहेंगे।
चुनाव में मुद्दा साफ़ है,आप इमानदारी से दिल पर हाथ रख के बताओ कि कांग्रेस हमारा कोई भला कर सकती है क्या ? उन्होंने कहा कांग्रेस के उल्टे-सीधे निर्णयों के कारण आज ओम रघुवंशी जैसे कांग्रेस के जन्मजात कार्यकर्ता भी भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं। शिवराज ने कहा मोदी जी के नेतृत्व में भारत अब विश्व गुरु बनेगा और दुनिया को दिशा दिखाने का काम करेगा। बहनों अभी तो लाडली बहन हो। लेकिन अब लखपति बहना बनायेंगे, लखपति दीदी बनायेंगे। कांग्रेस अब किसी काम की नहीं बची।
ये भारत है अमेरिका नहीं, भारत चलेगा तो यहां की सनातन परंपरा और संस्कृति से : शिवराज ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
Published on:
