---Advertisement---

एमपी बोर्ड के परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी, 10वीं का 58 एवं 12वीं कक्षा का 64 प्रतिशत परिणाम, अनुष्का बनी टॉपर

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

एमपी बोर्ड। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने इस बार 10वीं और 12वीं कक्षा का एक साथ परीक्षा परिणाम बुधवार की दोपहर बाद 4ः00 बजे घोषित कर दिया है। तकरीबन 17 लाख परीक्षाथियों के मेहनत का परिणाम जारी होते ही खुशी और गम का माहौल निर्मित हो गया। जहां अच्छे नंबरों से पास होने वाले छात्रों में खुशी का ठिकाना नहीं और मिठाइयां बांट रहे वहीं कुछ असफल हुए छात्र परीक्षा परिणाम को लेकर मायूस हैं, हालांकि उन्हे िंचंता करने की जरूरत नही है और ऐसे छात्रों के लिए रुक जाना नहीं योजना के तहत मंडल उन्हे आगे मौका दे रहा है। जो जानकारी आ रही है उसके तहत बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम के तहत कक्षा 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 58.10 प्रतिशत रहा जिसमें 61.18 प्रतिशत लड़कियों ने बाजी मारी है जबकि 54.35 प्रतिशत लड़के ही परीक्षा में सफल हो पाए हैं। इसी तरह 12वीं कक्षा बोर्ड का परीक्षा परिणाम 64.49 प्रतिशत रहा जिसमें 68.43 लड़कियां पास हुई है और लड़के 60.55 ही उत्तीण हो पाए हैं। जिससे दोनों ही कक्षाओं में लड़कियों का दबदबा कायम रहा।

मंडला की अनुष्का बनी टॉपर

बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में दसवीं कक्षा में इस बार एमपी के मंडल की अनुष्का अग्रवाल टॉपर बनी है और 500 अंकों में 495 अंक अनुष्का ने अर्जित किए हैं यानी की 99 प्रतिशत अनुष्का का परीक्षा परिणाम है।

10वीं टॉपर की लिस्ट
1 अनुष्का अग्रवाल, मंडला- 495/500
2 रेखा रेबारी, कटनी- 493/500
3 इश्मिता तोमर, आगर मालवा-493/500
4 स्नेहा पटेल, रीवा- 493/500
5 सौरभ सिंह, सतना- 492/500
6 सौम्या सिंह, रीवा- 491/500
7 जोयल रघुवंशी, विदिशा- 491/500
8 अंकिता उरमलिया, जबलपुर-491/500
9 खुशबू कुमारी, मंडला- 491/500
10 प्रगति असाटी, दमोह- 490/500
11 श्रुति तोमर, मुरैना – 490/500

मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 12 के टॉपर (आर्ट्स)

1 जयंत यादव, शाजापुर- 487/500
2 कुलदीप मेवाड़ा, शाजापुर- 486/500
3 निशा भारती, नरसिंहपुर -484/500
4 चेतना कछवाहा, मंडला-483/500
5 दिव्या भीलवार, ग्वालियर- 482/500
6 अभिनीष त्रिपाठी, सतना- 482/500
7 मुस्कान कुशराम, मंडला- 482/500
8 शिवम सनोडिया, छिंदवाड़ा- 482/500
9 प्रियांशी कसेरा, होशंगाबाद- 481/500
10 रोहित कुशवाहा, छतरपुर- 480/500
11 श्रुति दहिया, जबलपुर- 480/500

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment