रीवा। जिले के जवा थाना अंतर्गत शीतलहा गांव में 9 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी के बाद हत्या किए जाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची जवा थाने की पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है। वहीं परिजनों का आरोप है कि बच्ची के साथ रेप करने के बाद हत्या की गई है। बहरहाल पुलिस घटना के सभी पहलुओं एवं परिजनों द्वारा लगाए जा रहे आरोप को लेकर जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि बच्ची अपनी मां और भाई के साथ आंगन में सो रही थी। रात में मां अंदर कमरे में सोने चली गई और जब अल सुबह आंगन में पहुंची तो देखा की बच्ची का आंगन में एक किनारे शव पड़ा हुआ है और उसके प्राइवेट पार्ट्स ब्लड आ रहा है। जिसके चलते परिजनों ने बच्ची के साथ दरिंदगी करके हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ एफएसएल की टीम भी जांच कर रही है और जांच के बाद ही मासूम बच्ची के साथ हुई घटना एवं घटना करने वाले आरोपी के संबंध में जानकारी सामने आएगी।
ज्ञात हो की कंम उम्र की बच्चियों के साथ होने वाली इस तरह की वारदात को लेकर सरकार सख्त कानून बना रखी है। इसके बाद भी द्ररिंदों में शायद कानून का कोई भय नहीं और इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं।