इंदौर: लोकसभा चुनावों में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर में तो लोगों को वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करने के लिए फ्री में खाने पीने के आइटम देने की पेशकश की जा रही है। बता दें कि इंदौर में 13 मई को लोकसभा चुनावों के लिए वोटिंग है। ऐसे में अलग-अलग बिजनेस प्रतिष्ठानों ने ये फ्री सेवाएं देने की पेशकश की है। वोटरों की तादाद के लिहाज से मध्यप्रदेश के सबसे बड़े इंदौर लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को होने वाले मतदान को बढ़ावा देने के लिए लजीज पेशकश की गई है। शहर के अलग-अलग वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों ने तय किया है कि वे मतदान के शुरुआती घंटों में वोट डालने वाले लोगों को पोहा, जलेबी, आईसक्रीम और अन्य खाद्य पदार्थ मुफ्त में परोसेंगे। अधिकारियों ने बताया कि इन वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों ने जिलाधिकारी आशीष सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बैठक में यह फैसला किया। बैठक के बाद सिंह ने संवाददाताओं को बताया, ‘हम इंदौर लोकसभा क्षेत्र को मतदान के मामले में देश भर में अव्वल बनाना चाहते हैं। इसके लिए वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों की भी मदद ली जा रही है।’
इंदौर में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनोखी पहल, वोटरों को फ्री में मिलेगा पोहा-जलेबी और आइसक्रीम का स्वाद
Published on:
