रीवा। यह चुनाव विकासवाद का चुनाव है, आज देश विकास की छलांग लगा रहा है। यह सब कुछ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के सच्चे वादों के चलाते हो रहा है। यह बातें रीवा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपना रिपोर्ट कार्ड तैयार करती और रिपोर्ट कार्ड को जनता के समक्ष प्रस्तुत करती है, लेकिन कांग्रेस का जब समय था तो महज लोक लुभावने वादे करने के बाद सत्ता में आते ही उसे भूल जाती थी। यह उनकी रीति में शामिल रहा, लेकिन भाजपा अपने रिपोर्ट कार्ड में जनता को बताती है। उन्होने बताया कि आज 25 करोड़ लोग गरीबी से आगे निकल आए हैं, यह मोदी जी की सच्ची नीति और सच्चे कामों के चलते संभव हुआ। उन्होंने कहा कि 5 साल में 3 करोड़ पक्के घर मोदी जी ने लोगों को बना कर दिए हैं। 11 करोड़ 30 लाख घरों में पानी मोदी सरकार ने पहुंचाया है।
जेपी नड्डा ने कहा कि महिलाओं को इज्जत से जीने का भाजपा ने सम्मान दिया। देश की 12 करोड़ महिलाएं सूर्योदय से पहले या सूर्यास्त के बाद ही अपने नित्य क्रिया के लिए जा पाती थी लेकिन कांग्रेस उन्हें इज्जत से जीने का अधिकार नहीं दे सकी, ऐसी 12 करोड़ महिलाओं को मोदी जी की सरकार बनते ही उन्हें इज्जत से जीने का यह सम्मान दिया गया। गैस चूल्हा देकर उनके जीवन स्तर को अच्छा बनाया तो वहीं पक्का घर ऐसा बनाया जिसमें सर्व सुविधा युक्त है। उन्होंने कहा की भाजपा की सच्ची नीति है जो आज विकास की छलांग लगा रही है और तीसरी बार भाजपा को फिर से विजय श्री दिलाने के लिए आप अपना वोट रीवा में भी जनार्दन मिश्रा को दें।
भ्रष्टाचारी या तो जेल में है या फिर बेल में
जेपी नड्डा ने रीवा में चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस पार्टी समेत देश के सभी घटक दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी कि सोनिया गांधी अपने बेटा-बेटी को आगे बढ़ाने में लगी है। लालू यादव पत्नी राबड़ी देवी, पुत्र तेजस्वी को बढ़ाने में लगे है। मुलायम सिंह बेटा अखिलेश यादव और बहू डिंपल यादव को बढ़ाने में लगे रहे, ऐसे सभी राजनीतिक पार्टियों का उन्होंने जिक्र करते हुए हमला बोला।
उन्होंने कहा कि देश में घोटाले की एक लंबी लिस्ट है। कोयला घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, चीनी घोटाला, चावल घोटाला ऐसे कई घोटाले हैं। अखिलेष यादव का लैपटॉप घोटाला दिल्ली में शराब घोटाला। ऐसा घोटाला करने वाले लोग या तो मोदी सरकार में जेल में है या फिर वेल में है। यह है मोदी सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन जिसके वादे के तहत मोदी सरकार काम कर रही है।
सीएम मोहन यादव ने भी रखी बात
रीवा में आयोजित जनसभा के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी बात रखी और उन्होंने जनमानस से चुनावी घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सरकार तीसरी बार और इस बार 400 के पार। उन्होने कंहा कि इसके लिए रीवा की भी सहभागिता जरूरी है। चुनावी सभा के दौरान रीवा लोकसभा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल समेत सभी विधायक एवं भाजपा की पदाधिकारी मौजूद रहे।