---Advertisement---

रीवा रेलवे लाइन के पास युवक की प्राइवेट पार्ट कटी लाश मिलने से सनसनी, छोड़ चुकी थी दो बीवियां

By Viresh Singh

Published on:

---Advertisement---

रीवा। शहर के चोरहटा थाना अंतर्गत गोड़हर रेलवे लाइन के पास रविवार को एक व्यक्ति की निर्दता पूर्वक हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हमलावरों ने धारदार औजार से न सिर्फ उसके गले में वार किए हैं बल्कि उसका प्राइवेट पार्ट भी काट लिए हैं। गोड़हर रेल्वे लाइन के पास युवक की लॉश होने की सूचना मिलते ही चोरहटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवक की पहचान हीरालाल कोल निवासी खैरी बस्ती चोरहटा रीवा के रूप में की है। बताया जा रहा है कि हीरालाल कोल शराब के वेयरहाउस में काम करता था। दो बार शादी की थी, लेकिन दोनों बीविया पहले ही छोड़ कर उसे चली गई थी और अपनी बहन के घर में वह रहता था। उसकी बहन का कहना है कि रेल्वे लाइन स्थित झोपड़ी में उसका भाई अक्सर बैठता था। बताया जा रहा है कि उक्त झोपड़ी में इस घटना को हमलावरों ने अंजाम देने के बाद हीरालाल का गला एवं प्राइवेट पार्ट कटा हुआ शव को फेंक दिए थें। बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद हत्या मामले का पूरा खुलासा होगा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x