रीवा। विंध्य की सर जमीन पर पल़े बढ़े सतना जिले के रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत मुड्रहर गांव निवासी दिनेश त्रिपाठी नौसेना के शीर्ष पद की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं और उन्हें 30 अप्रैल को नौसेना प्रमुख बनाए जाएंगा। एडिशनल जनरल दिनेश त्रिपाठी नेवी चीफ आर हरि कुमार की जगह लेंगे। जो जानकारी आ रही है उसके तहत आर हरि कुमार 30 अप्रैल को रिटायर्ड हो रहे हैं और उनकी जगह वाइज एडमिनल दिनेश त्रिपाठी को नौसेना प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। अपनी सेवा काल के दौरान श्री त्रिपाठी ने कई अहम जिम्मेदारियां को संभाल चुके हैं। जानकारी के तहत दिनेश त्रिपाठी को खास युद्ध कौशल के लिए भी जाना जाता है। उन्होने कई मिशनों पर नेवी में कमान संभालते हुए युद्ध कौशल मैं अपनी बुद्धि कौशल का परिचय दिए है।
रीवा सैनिक स्कूल के हैं पूरा छात्र
नौसेना प्रमुख बनने जा रहे दिनेश त्रिपाठी का जन्म 1964 को सतना जिले के रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत मुड्रहर गांव में हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव की स्कूल में हुई और फिर भी सतना में आगे की पढ़ाई किए। वे सैनिक स्कूल रीवा के पास आउट छात्र रहे हैं। उन्होंने खड़क वासना रक्षा अकादमी से सेना की पढ़ाई किए थें। उन्होने अपने करियर में कई अवार्ड प्राप्त करने के साथ ही युद्ध कौशल में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया है और अब वह नेवी प्रमुख बनने जा रहे हैं। इससे विंध्य क्षेत्र गौरन्वित है।